G-20 by Study Bihar

G20 

 

G20, (Group of Twenty) एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है, जो विश्व के आर्थिक मुद्दों, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल, और तकनीकी प्रगति को संबोधित करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाता है।

G 20 बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का समूह है जो कि विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है, जिसमें 19 देश और European Union  & African Union (Newly) शामिल हैं। इसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया जाता है। इस बार 2023 में  G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को दिल्ली  में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

Facts :

  • प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद् (UNSC) के विस्तार तथा अन्य वैश्विक संस्थाओ मे सुधार की वकालत की, PM के प्रस्ताव को ब्राजील ने समर्थ किया।
  • 18 वें G20 की अध्यक्षता किया – भारत 
  • थीम – वसुधैव कुटुम्बकम (“One Earth, One Family, One Future”)
  • G20 Summit आयोजन दिल्ली के किस बिल्डिंग में हुआ? – भारत मंडपम 
  • 18 वें G 20 के शेरपा – अमिताभ कांत
  • G20 का 21वां सदस्य देश कौन बना? – African Union
  • G20 Summit के दौरान किस Alliance की घोषणा की गयी है – Global Biofuels Alliance (यह अलायन्स परिवहन के क्षेत्र में भी टिकाऊ जैव ईंधन के उपयोग को तेज करेगा )
  • 19 वें (2024 ) G20 की अध्यक्षता करेगा?- ब्राजील
  • Total Key Agenda – 6  ( Green Development, Economic Growth, Progress on SDG, Technological Transformation, Multilateral Institution, Woman Empowerment )

 

study bihar logo best

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *