Study Bihar आज के दिन इतिहास के पन्नो से ।

study-bihar-logo-best.png

नमस्कार दोस्तों आज के अपने नये आर्टिकल आज के दिन इतिहास के पन्नो से में आपका स्वागत है। इसमें आपको देश-दूनिया की विविध रोचक जानकारी मिलेगी। आप जल्दी ही अपने आप को एक अलग स्तर पर और पहले से ज्यादा कॉंफिडेंट पाएंगे तो शुरू करते है अपना नया आर्टिकल।

25 अगस्त :

1917 – आज ही के दिन British India Army में अपनी सेवा दे रहे सात भारतीयों को पहली बार Kings Commission मिला।

1940 – आज ही के दिन एस्तोनिया , लातविया और लिथुआनिया जिन्हे बाल्टिक देश के नाम से भी जाना जाता है (USSR) सोवियत संघ में शामिल हुए।

ये तीनो Baltic Country – European Union और NATO के मेंबर है ,और अपनी कॉमन करेंसी – the Euro साझा करते है Lithuania की राजधानी Vilnius है। , Latvia की राजधानी Riga है तथा Estonia की राजधानी Tallinn है।

1944 – 4 साल तक जर्मन तानाशाह हिटलर के कैद में रहने के बाद फ्रांस के सैनिक जनरल फिलिप लेक्लेयर के नेतृत्व में पेरिश पहुंचे। उनके साथ अमेरिकी और मित्र राष्ट्र के सैनिक भी थे। फ्रांस के नेता जनरल चार्ल्स डी गॉल ने वहां पर उनका स्वागत किया और कहा -: फ्रांस तबतक चैन से नहीं बैठेगा जब तक अपने दुश्मनो को उसकी जमीं पर न हरा दे।

1991 – आज ही के दिन बेलारूष सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना। (Belarus capital -Minsk , Currency-Belarusian ruble.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *