B.A पार्ट 1 की रद्द परीक्षा 19 सितम्बर को
LNMU ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले महीने के 31 अगस्त को रद्द एवं स्थगित किये परीक्षा को दोबारा से समस्तीपुर कॉलेज में कराने की मंजूरी दे दी है। ज्ञात हो की पीछले महीने में संत कबीर कॉलेज में एग्जाम देते हुए एक छात्र अचानक से बेहोश हो गया और सही समय पर उपचार न होने के कारण उसकी मौत हो जाने की वजह से छात्रों एवं परिजनों ने काफी हंगामा किया था। जिससे 1st शिफ्ट की परीक्षा रद्द एवं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। विश्वविद्यालय के प्रशासन ने यह परीक्षा 19 सितम्बर को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर केंद्र पर आयोजित कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा की पहली पाली का एग्जाम 11:00 -1:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली का एग्जाम 2:00-4:00 बजे तक आयोजित की जायेगी।
प्रथम पाली में: ग्रुप A-C (RB हिंदी)
द्वितीय पाली में: ग्रुप D-F (RB हिंदी)