69th BPSC प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितम्बर को एक पाली में (12:00-2:00 बजे ) जिला मुख्यालय के विभिन्न केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी।
इस परीक्षा के लिए e-Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया दिनांक 15-09-2023 से प्रारम्भ हो जायेगी।
डाउनलोड e -Admit Card में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा ,जिसमे सेंटर कोड एवं जिला का नाम अंकित होगा।
सभी अभ्यर्थी अपने साथ एक अतिरिक्त एडमिट कार्ड ले जाएंगे , परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द करना होगा
केंद्र कोड के सम्बंध में विशेष जानकारी 26-09-2023 से उपलब्ध करवाई जायेगी।
सभी अभ्यर्थी को 11:00 बजे तक प्रवेश की अनुमति दे दी जायेगी , 11:05 से बायोमेट्रिक एवं Facial Recognition का काम होगा।
BPSC pre एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे , तथा 1/3 Negative Marking होगी।