69th BPSC Prelims Exam Important Information

69th BPSC प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितम्बर को एक पाली में (12:00-2:00 बजे ) जिला मुख्यालय के विभिन्न केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा के लिए e-Admit Card  डाउनलोड करने की प्रक्रिया दिनांक 15-09-2023 से प्रारम्भ हो जायेगी।
  • डाउनलोड e -Admit Card में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा ,जिसमे सेंटर कोड एवं जिला का नाम अंकित होगा।
  • सभी अभ्यर्थी अपने साथ एक अतिरिक्त एडमिट कार्ड ले जाएंगे , परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द करना होगा
  • केंद्र कोड के सम्बंध में विशेष जानकारी 26-09-2023 से उपलब्ध करवाई जायेगी।
  • सभी अभ्यर्थी को 11:00 बजे तक प्रवेश की अनुमति दे दी जायेगी , 11:05 से बायोमेट्रिक एवं Facial Recognition का काम होगा।
  • BPSC pre एग्जाम में  प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे , तथा 1/3 Negative Marking होगी।
  Overview:  
Organization Bihar Public Service Commission (BPSC)
Exam Name BPSC 69th CCE 2023
Vacancies 434  (Revised)
Exam Date 30-sept-2023
Posts Various Post
Application Mode Online
Eligibility Graduation
Selection Process Prelims-Mains-Interview
Job Location Bihar
Official Websites bpsc.bih.nic.in
Study Bihar BPSC Teacher Notification  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *